6.3 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

हौसला बुलंद चोरों ने चंदौली में दो दुकानों का शटर तोड़ा

- Advertisement -

शराब की दुकान में चोरी का प्रयास हुआ नाकाम, मचा हड़कंप

Young Writer, चंदौली। सुरक्षा को लेकर पुलिस के दावे को हौसला बुलंद चोर चुनौती देकर चंदौली जिला मुख्यालय पर एक ही रात में दो दुकानों का ताला चटका दिया। इस दौरान दुकानों के कैश काउंटर में रखा नकदी व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सोमवार की सुबह जब दुकानें खुलीं तो अंदर का नजारा देख दुकान स्वामी सन्न रह गए। इसके बाद एक-एक कर दो दुकानों में चोरी की पुष्टि भुक्तभोगियों ने की तो पुलिस के होश उड़ गए। हालांकि शातिर चोर अंग्रेजी शराब व एक अन्य दुकान के शटर को तोड़ने में नाकाम रहे, अन्यथा चोरी की वारदात और बड़ी हो सकती थी। सोमवार को भुक्तभोगी दुकानदारों ने तत्काल दुकान में चोरी की घटना से पुलिस को अवगत कराया मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानों में जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।

बताते है कि नगर के इलिया मोड़ वार्ड नंबर 12 निवासी नन्दू चौरसिया की लक्ष्मण मिष्ठान भंडार, हिमांशु वर्मा का जेएन साइबर कैफे, रामानंद अग्रहरि की यश कलेक्शन कपड़े की दुकान है। भुक्तभोगियों के मुताबिक रविवार चोरों ने पहले लक्ष्मण मिष्ठान का शटर तोड़ा और दुकान के अंदर घुसकर गल्ले में रखा 12 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद बगल में जेएन साइबर कैफे में घुस गया और गल्ले में रखा तीन हजार नकदी सहित चिप, पेनड्राइव, ब्लूटूथ सहित हजारों के समान उड़ा दिए। इसके बाद चोरों ने बगल के कपड़े की दुकान व शराब की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उक्त चोरी का पूरा मामला सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गया। चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने दुकानों के अंदर जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई। चोरी की इस घटना से आस पास के दुकानदारों में दहशत कायम है। उन्होंने कहा कि रात में पुलिस गश्त के बाद भी एक साथ दो दुकानों के शटर तोड़ दिए गए, वहीं दो में चोरी का प्रयास किया गया। इस दौरान सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि चोरी की घटने के मामले संज्ञान में है पुलिस दुकानों का जांच पड़ताल कर कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights