चहनियां से माधोपुर के रास्ते भागते समय पुलिस ने घेरेबंदी कर पकड़ा
Young Writer, चंदौली। जनपद पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही में जाली नोट छापने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को धर-दबोचा। नकली नोट झापने वाले गिरोह के सदस्य चहनियां से माधोपुर के रास्ते धीना की तरफ भागने की फिराक में थे। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई और घेरेबंदी कर तीनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 11 लाख से अधिक जाली नोट बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने नकली नोट छापने में इस्तेमाल कागज, प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद किए गए।
उक्त मामले का शुक्रवार को पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान बिहार प्रांत के रोहतास जिले के बघौला थाना के भुलवाही गांव निवासी गोपाल कुमार पांडेय, गोकुल कुमार पांडेय व भभुआ के दुर्गावती थाना के मसौढ़ा गांव निवासी सोनू यादव के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी मिलकर एक गिरोह चलाते हैं, जो नकली नोट छापने का काम करता है। नकली नोट को छापकर बिहार व उससे सटे यूपी के जिलों में खपाने का काम करते हैं। आरोपी गोपाल ने बताया कि जेल में रहते हुए ही उसने नकली नोट की छपाई की योजना बनाई थी। स्वाट टीम व पुलिस ने 11 लाख 82 हजार 630 रुपये नकली करेंसी, एक प्रिंटर, छह जाली नोट छापने वाली डाई, एक बंडल मुद्रा छापने का कागज, नोट में इस्तेमाल होने वाला चमकीला, सफेद व हरा तार, सेलो टेप, दो बाइक, तीन मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड बरामद किए गए। एसपी ने अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की।