Young Writer, Chahaniya: बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरी खास गांव में पूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव सहित चार लोगों द्वारा हैंडपाइप को चहारदीवारी में करने पर गांव के कृष्ण कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर जांच करने के लिए शिकायत से सम्बंधित विभाग पंचायत विभाग को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर उपनिदेशक (पंचायत) एके सिंह ने पूर्व प्रधान सहित चारांे के विरुद्ध FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।
बताते हैं कि महुआरी खास गांव में पूर्व प्रधान सुनैना देवी पति पूूर्व प्रधान बालमूर्ति यादव, सियाराम प्रजापति, नन्दलाल वर्मा व मोहन सिंह ने सरकारी हैण्डपम्प का बाउंड्री कराकर निजी उपयोग में ले रहे है, जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी चारदिवारी बाउंड्री नहीं हटाई गयी। ऐसे में गांव के कृष्ण कुमार यादव ने जनसुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल (https://jansunwai.up.nic.in/) पर इसकी शिकायत कर दी। जनसुनवाई के जांच वाराणसी मण्डल पंचायत को सौंपी गई। जिसपर ग्राम पंचायत सचिव प्रेमचंद कन्नौजिया ने स्थलीय निरीक्षण किया, जांच में तथ्य सही पाया गया। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा चारों व्यक्तियों को नोटिस दिया गया कि चहारदीवारी हैण्डपम्प से हटा लें। इसके बावजूद भी चहारदीवारी नहीं हटायी गयी। जिस पर उपनिदेशक (पंचायत) वाराणसी मण्डल एके सिंह ने पूर्व प्रधान सहित चारों के विरुद्ध बलुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है।