20.5 C
Chandauli
Sunday, October 19, 2025

Buy now

Agneepath Scheme Protest: उपद्रव करने जा रहे युवकों को पुलिस ने खदेड़ा

- Advertisement -

लक्ष्मणगढ़ में सीओ अनिरुद्ध सिंह की अगुवाई में पुलिस कार्यवाही के दौरान दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ा

Young Writer, चहनियां। अग्निपथ योजना को लेकर लक्ष्मणगढ़ में लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर के पास जुटे सैकड़ों युवाओं द्वारा तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंचे सीओ अनिरुद्ध सिंह, बलुआ इंस्पेक्टर सहित भारी मात्रा में फोर्स पहुंची, जिसे देख सभी वहां मौजूद उपद्रवी फरार हो गए। पुलिस ने दो युवकों को दौड़ाकर हिरासत में लिया।
भारत बन्द को लेकर बलुआ पुलिस सुबह से ही चहनियां चौराहे पर एलर्ट नजर आयी। शांति व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में फोर्स, सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह, बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह मौजूद थे। करीब 12 बजे लक्ष्मणगढ़ लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर पर सैकड़ांे की संख्या में युवक उपद्रव मचाने की रणनीति बना ही रहे थे कि पुलिस को इसकी मिलते ही तत्काल भारी मात्रा में फोर्स पहुच गयी। फोर्स को देख वहां भगदड़ मच गयी। युवक खेत में कूदकर जैसे भाग खड़े हुए। तभी पुलिस ने दौड़ाकर दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि धारा 144 लागू है। यदि चार या फिर ज्यादा संख्या में नजर आये तो कार्यवाही होगी।

मुस्तफापुर बवाल में पुलिस ने दर्ज किए चार मामले
नियामताबाद।
अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में अराजकतत्वों, उपद्रवी द्वारा तोड़फोड़, पुलिस बल पर पथराव, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि के संबंध में कुल चार मामले दर्ज करते हुए लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ कुल नुकसान क्षतिग्रस्त हुए संपत्तियों की भरपाई भी इनसे कराई जाएगी। धारा-3 व 4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम तथा धारा-7 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम के तहत कुछ नामजद तथा 50 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस प्रकरण में कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। आपको बताते चलें कि अग्नीपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच रविवार की सुबह आक्रोशित युवकों ने नगर से सटे अलीनगर थाना के मुस्तफापुर गांव में पुलिस को लेकर चल रही जीप में आग लगा दी और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया पुलिसकर्मियों ने घरों में घुसकर किसी तरह जान बचाई बाद में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे आईजी और एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर यथास्थिति का जायजा लिया था इसमें कई युवकों को गिरफ्तार करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अग्निपथ को लेकर सतर्क दिखी मुगलसराय पुलिस
डीडीयू नगर।
अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने नगर भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला। ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से नई सेना भर्ती नीति अग्निवीर को लेकर युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा लाख प्रयास के बावजूद भी नगर से सटे मुस्तफापुर व कुचमन में भी दो घटनाएं हो गई। कुचमन स्टेशन पर जहां 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ, वहीं मुस्तफापुर में पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया गया था।
विदित हो कि रविवार की सुबह इस योजना के विरोध में नगर से सटे मुस्तफापुर गांव में पुलिस की जीप को युवाओं द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। इन दोनों घटनाओं के बाद प्रशासन द्वारा बेहद चौकशी बरती जा रही है सुरक्षा के लिए बेहद कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सोमवार भारत बंद की आह्वान को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में काफी चौकसी बरती गई। पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों को जगह जगह जागरूक किया गया कि किसी के बहकावे में ना आवे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights