44 C
Chandauli
Tuesday, May 13, 2025

Buy now

चंदौली से बड़ी खबरः सैयदराजा पुलिस ने दो करोड़ की पकड़ी शराब

- Advertisement -

Young Writer, सैयदराजा। स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही एक कंटेनर अंग्रेजी शराब बरामद की। नौबतपुर के पास चेकिंग के दौरान पकड़े गए कंटेनर की पुलिस ने जब जांच की तो उसमें लदा 628 पेटी अंग्रेजी शराब और 86 पेटी बीयर बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि इस दौरान तस्कर या चालक मौका देख वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकले।
बताते हैं कि मुखबिर खास से मिली सूचना के बाद सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय और आबकारी निरीक्षक शरद कुमार ने नौबतपुर के पास हाईवे पर सघन चेकिंग शुरू कर दिया। तभी कंटेनर यूपी 21 एएन 2163 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की मुस्तैदी को देखकर तस्कर कंटेनर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें 628 पेटी अंग्रेजी और 86 पेटी बीयर मिली। बरामद माल की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। बोतलों पर फार सेल ओनली हरियाणा लिखा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में निरीक्षक संजय कुमार सिंह, जमीलुद्दीन खान, ओमप्रकाश, गुंजन तिवारी, सर्वजीत सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights