Young Writer, डीडीयू नगर। स्थायीन स्टेशन पर वाराणसी डीआरआई टीम ने बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर दो कैरियरों को दबोच लिया। आरोपितों की तलाशी में दो किलो सोना बरामद बरामद हुआ। बरामद सोना की कीमत लगभग एक करोड़ 16 लाख बताई जा रही है। डीआरआई की टीम आरोपितों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने में जुटी है।
वाराणसी डीआरआई के अधिकारियों को बुधवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि बिकानेर दुरंतो एक्सप्रेस से दो कैरियर सोना की खेप लेकर डीडीयू पर पहुंचेंगे। वही दानापुर पूणे एक्सप्रेस में सवार होकर जबलपुर जाएंगे। इसकी जानकारी होते ही डीआरआई की टीम डीडीयू स्टेशन पर पहुंची। तस्कर बिकानेर दुरंतो एक्सप्रेस से उतरकर जैसे ही दानापुर पूणे एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचे। तभी डीआरआई की टीम ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। आरोपितों की तलाशी में दो किलो सोना बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 16 लाख है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी कृष्णा पांडेय व राकेश कुमार है। आरोपितों के खिलाफ डीआरआई के अधिकारी कार्रवाई करने में जुटे है।