Young Writer, Chandauli: अलीनगर पुलिस की शराब बरामदगी क्रम जारी है। पुलिस ने शनिवार की देर रात सिंघीताली से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
शनिवार की देर रात करीब दो बजे अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिंघीताली के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान वालपुट्टी की आड़ में बिहार ले जाई जा रही पंजाब निर्मित 720 पेटी अवैध शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत करीब 1.12 करोड़ बताई गई।
एक साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस वैधानिक कार्यवाई करने में जुटी है। इस संबंध में एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि बिहार की मद्य निषेद विभाग किसी सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस द्वारा कार्यवाई के क्रम में सिंघीताली से एक ट्रक से 720 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.12 करोड़ बताई गई। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई जारी है। इसके साथ ही ट्रक मालिक को भी ट्रेस कर उसके खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।