रियल स्टेट कारोबारी समेत दो लोगों की बना रहे थे योजना
Chandauli News: जनपद पुलिस ने शुक्रवार को डाफी के समीप एक काम्प्लेक्स से पांच पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक रियल स्टेट कारोबारी तथा एक अन्य व्यक्ति के हत्या की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल तथा चार तमंचा बरामद किया। इसके अलावा भाजपा की स्टीकर लगी एक लग्जरी कार और दो बाइकों को पुलिस ने सीज कर दिया है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी डा. अनिल कुमार की ओर से 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि कुछ सदिग्ध लोग किसी कारोबारी को गोली मारने की योजना बना रहे है। ऐसे में पुलिस टीम हरकत में आई और डाफी के समीप एक कांप्लेक्स से पांच लोगों को दबोच लिया। जिनके पास से एक पिस्टल और चार तमंचे बरामद हुए है। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों की शिनाख्त धीना थानाक्षेत्र के मांगलपुर निवासी अभिषेक मौर्य, कमलापुर के कृष्णा उर्फ बचवा उर्फ दरोगा, माधोपुर का किशन सिंह, सदर कोतवाली के धूरीकोट निवासी मुकेश यादव तथा सोनभद्र जिले के रामपुर थानाक्षेत्र के मउवाकला निवासी संतोष कुमार धांगर के रूप में हुई। बताया कि पुलिस के द्वारा इसके पहले पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई किया जा चुका है। कहा कि पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मिर्जापुर जिले के नरायनपुर के रियल स्टेट कारोबारी निसार खान के हत्या की योजना थी। इसके अलावा धानापुर के मुट्टन यादव की हत्या करने के लिए बुद्धपुर के गोपाल सिंह के द्वारा सुपारी दिया गया था। ऐसे में गोपाल सिंह के द्वारा सभी आरोपियों को रहने और खाने का खर्च दिया जाता था, क्योंकि गोपाल सिंह अपने भाई की हत्या का मुट्टन यादव से बदला लेना चाहता था। पुलिस टीम में सदर कोतवाल राजीव सिंह, विजय नारायण सिंह, बंटी सिंह, संतोश कुमार, अनुज पांडेय, सर्विलांस टीम में प्रभारी श्यामजी यादव, प्रेमप्रकाश यादव, देवेंद्र सरोज, नीरज मिश्रा, अजीत सिंह, गणेश तिवारी, मनोज यादव, मनीष कुमार स्वाट प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, राणा प्रताप सिंह, आनंद सिंह, विजेंद्र सिंह, राजेश यादव, अमित सिंह तथा प्रीतम बिंद शामिल रहे।