धानापुर स्टेट बैंक से पेंशन निकालकर जा रहे थे घर
Young Writer, धानापुर। थाना क्षेत्र के आवाजापुर गांव के पास से सोमवार को अपरान्ह लगभग 1 बजे बाइक सवारों ने रिटायर्ड फौजी से 39 हजार की छिनैती कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित प्रभारी निरीक्षक धानापुर मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए।
बताया जाता है कि आवाजापुर निवासी रिटायर्ड फौजी रामाश्रय तिवारी, 83 वर्ष धानापुर स्टेट बैंक से अपना पेंशन निकालकर बस द्वारा घर वापस जा रहे थे। बस से उतर कर वह जैसे ही घर के लिए चले, कुछ ही दूरी पर पहुंचे ही थे कि पीछे से एक युवक ने उनका झोला जिसमें 39 हजार रुपया, आधार कार्ड और बैंक पासबुक रखा था छीनकर बाइक से सकलडीहा के तरफ भाग निकला। भुक्तभोगी शोर करते हुए कुछ दूर तक पीछा किया, लेकिन तब तक छिनैती करने वाले युवक भाग गए। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय सहित पुलिस बल पहुंच गयी। पूछताछ करते हुए जांच में जुट गए। इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप और बैंक शाखा में लगे सीसी कैमरा का गहनता से जांच किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को जांच की जा रही है जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।