34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

Crime: करोड़ों की ठगी करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

- Advertisement -

मोबाइल बिजनेस के नाम पर Mugalsarai के व्यापारियों से ले रखा है करोड़ों रुपये

चंदौली(Chandauli Crime News)। मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल बिजनेस के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार अभियुक्त श्याम किशोर को ग्राम तियरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर में घेराबंदी करने के बाद धर-दबोचा। अभियुक्तों को उनके आवास से हिरासत लेने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पहले व्यक्ति ने अपना नाम श्याम किशोर पुत्र नन्द लाल मौर्या निवासी ग्राम तियरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर तथा दूसरे ने अपना नाम नन्द किशोर किशोर पुत्र नन्द लाल मौर्या निवासी ग्राम तियरा थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 39 वर्ष बताया। उनके पास से 40 लाख की एमजी कार भी बरामद की।

अभियोग में नामजद अभियुक्त श्याम किशोर उपरोक्त से दूसरे सहयोगी के बारे में पूछने पर बताया कि उसका दूसरा साथी उसका बड़ा भाई नन्द किशोर है जो मौके पर मौजूद है। दोनों लोग मिलकर ही मोबाइल का कारोबार करते है। तलाशी के दौरान 3 मोबाइल बरामद किया गया। बताया कि दोनों भाई ने मिलकर इन्फेनेटिव मोबाइल एण्ड एक्सेसरीज नाम का एक फर्म मोबाइल सप्लाई करने के लिए बनाया है जिसके माध्यम से मोबाइल का व्यापार करने वाले व्यापारियों से मोबाइल सप्लाई देने के नाम पर करोड़ो रूपये लिये है। जून वर्ष 2022 में लव जिन्दल पुत्र अनिल जिन्दल स्वदेशी इण्टरप्राइजेज वीआईपी रोड ओबरा से मोबाइल देने के लगभग नाम पर एक करोड़ रूपया लिया। उसी रूपये से लगभग 40 लाख रूपये का ग्लोस्टर कार क्रय किया है।

पुलिस ने बताया कि शाहकुटी के सतीश कुमार गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मुलाकात अदलहाट बाजार में एक व्यापारी से हुई जिसका नाम श्याम किशोर था। सतीश को श्याम किशोर ने मोबाइल ट्रेड के बारे में बताया। सतीश मुगलसराय सहित कुछ अन्य जगहों के दुकानदारों से पैसा लेकर श्याम किशोर को दे देता था। श्याम किशोर व उसके साथी उन व्यापारियों को मोबाइल भिजवा देते थे। इस प्रकार से श्याम किशोर व उसके साथियों ने सतीश को विश्वास में लेकर दो अक्टूबर 2022 से लगायत 31 दिसंबर 2022 तक एचडीएफसी बैंक शाखा नारायनपुर से लगभग 02 करोड़ अपने खाते में समय-समय पर ट्रांसफर कराए। कुछ अन्य व्यापारियों को मोबाइल खरीदने हेतु लगभग ढाई करोड़ रूपये श्याम किशोर ने अपने साथी के एकाउन्ट में ट्रांसफर कराया। नकद के रूप में भी लगभग ढाई करोड़ रुपये लिये।

भुक्तभोगी सतीश ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से श्याम किशोर मोबाइल नहीं दे रहा है। केवल देने का वादा एवं गुमराह कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या-352 धारा-406, 420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, रोहित यादव, आकाश सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पवन कुमार यादव, सन्तोष यादव, राहुल कुमार सिंह शामिल रहे।

Crime News Chandauli

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights