Baburi: क्षेत्र के उतरौत तथा तकिया शाह भोला गांव में सोमवार की रात दो मकानों में ताला चटका कर चोरों ने हजारों रूपये नकदी तथा गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने इसकी सूचना बबुरी थाने पर दी, जिसपर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार उतरौत गांव निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक विश्वेश्वर मौर्य के घर सोमवार की रात कुछ अज्ञात चोर घर के पीछे से दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर में उतर गये तथा कमरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। एक कमरे में ताला तोड़ कर घुसे चोरों ने आलमारी में रखे सात हजार रुपए चोरी कर लिया, वहीं दूसरी घटना में तकिया शाह भोला गांव निवासी आजाद के घर में बाहर से दरवाजा बंद कर एक कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे हुए चार थान सोने व चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों के हाथ पांव फूल गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पीड़ितों ने Crime की सूचना Baburi थाने पर दी। जिस पर बबुरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना की छानबीन में जुट गए।