चकिया(Chakia, Chandauli): कोतवाली पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर बीते सोमवार की रात सिकंदरपुर तिराहे से नशे के कारोबार में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हजारों रुपए की नशीले इंजेक्शन का वायल और ढाई किलो गांजा बरामद हुआ। मंगलवार की सुबह कोतवाली में सीओ आशुतोष ने उक्त मामले का खुलासा किया।
इस दौरान सीओ आशुतोष ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सिकंदरपुर गांव निवासी इम्तियाज अली व शास्त्री नगर थाना सैयदराजा निवासी विशाल उर्फ मंटू शाह के अलावा बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत चेहरिया गांव निवासी मनोज शाह युवाओं को नशे का आदि बनाकर बिहार से बूप्रेनार्फिन नशीला इंजेक्शन और गांजे की तस्करी करते थे। बीते सोमवार की रात 9 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति और उनकी टीम ने इम्तियाज और विशाल उर्फ मंटू को नशीली दवा और गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 200 वायल (शीशी) नशीला इंजेक्शन, ढाई किलो गांजा, पल्सर मोटरसाइकिल और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ। उनका तीसरा साथी मनोज शाह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभिव्यक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक दुर्गादत्त यादव, दिनेश चंद्र पटेल, कांस्टेबल संजीव, आशुतोष चौधरी, अरुण गिरी, उमंग राय मौजूद रहे।