Young Writer, सकलडीहा। क्षेत्र धरहरा गांव में गुरूवार की सुबह 50 वर्षीय एक महिला और उसके एक 22 वर्षीय पुत्र को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।
बताते हैं कि धरहरा गांव निवासी तेतरा देवी अपने घर पर काम कर रही थी। पड़ोस की महिला अपने बच्चें को तेतरा देवी को देखभाल के लिए छोड़कर कुछ काम से बाहर चली गयी थीं। बच्चों ने बगल के पटीदार का कुछ सामान गिरा दिया। जिसे लेकर पटीदार के मनबढ़ युवक बच्चे को बुरी तरह से पीटने लगे। सह देख तेतरा देवी बच्चें को पीटते से मना करने पर युवकों ने धारधार लोहे के सामान से सिर पर प्रहार कर दिया। इसी बीच मां को बचाने पहुंचे पुत्र कुंदन को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।