26.4 C
Chandauli
Sunday, January 25, 2026

Buy now

MGKVP: नकल करते हुए पकड़ा गया छात्र Rusticate

- Advertisement -

Young Writer, Dhanapur: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP Varanasi) के स्नातक की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग परीक्षा के दरम्यान न कर पाएं। इस क्रम में मंगलवार को मां गायत्री महिला महाविद्यालय में शाम की पाली में 03 बजे से 04ः30 तक MGKVP के शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित थी। इस दरम्यान एक परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान नकल करते हुए धरा गया, जिसे प्राचार्य डा. उमेश प्रसाद सिंह ने Rusticate कर दिया। बताया कि महाविद्यालय के सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। परीक्षा के दौरान उक्त परीक्षार्थी की सारी गतिविधियां CCTV कैमरे में कैद हो गयी। निगरानी के दौरान परीक्षार्थी द्वारा नकल करने की पुष्टि होने के बाद कक्षा में जाकर जब उसकी उत्तर-पुस्तिका की जांच की गयी तो उसमें अनुचित साधन के प्रयोग की पुष्टि हो गयी। इसके बाद उक्त परीक्षार्थी को Rusticate कर दिया गया। कहा कि परीक्षा की शुचिता के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights