Naugarh Police ने जंगल में की छापेमारी‚ मवेशियों को छोड़कर भागे तस्कर
Young Writer, नौगढ़। एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में थानाध्य़क्ष Naugarh दीन दयाल पाण्डेय द्वारा सोमवार को जमसोती जंगल से सुबह 04.00 बजे 236 ऱाशि गोवंश बिहार ले जाते समय बरामद किया गया। बरामद 236 राशि गोवंश के सम्बन्ध में थाना में गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही मे जुट गई।
बताते हैं कि थानाध्यक्ष Naugarh देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अपराधी संदिग्ध व्यक्ति में ग्राम लौवारीकलां में मौजूद थे तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि पशु तस्कर जामवंत यादव उर्फ जामा यादव अपने साथी छांगुर यादव पुत्र स्व0 मेल्हू, मुन्ना पुत्र रामनाथ, सारंगी यादव, पारस पुत्र सिधारी, कमला पुत्र बसंत आदि गोवध हेतु गांव से मवेशियों को सस्ते मूल्य पर खरीद कर जंगल के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे मूल्य पर बेचते है फिर वहां से गोवंश बध हेतु पश्चिम बंगाल चले जाते है। आज इन लोगांे द्वारा गोवंशो को गोवध हेतु जमसोती जंगल के रास्ते बिहार ले जाने वाले है। सूचना के आधार पर जमसोती जंगल से 236 राशि गोवंश बरामद किया गया। इस दौरान तस्कर अंधेरे व वर्षा का फायदा उठाकर भाग गये जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा।