नियामताबाद। प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सकलडीहा तिराहे से आगे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों इरफान निवासी सरेसर थाना अलीनगर, अफजल निवासी नसीरपुरपट्टन थाना अलीनगर व रफीक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार को रोक कर तलाशी ली गई।
इस दौरान सभी के पास से एक-एक तमंचा 315 बोर व एक-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। जिस मोटरसाइकिल पर तीनों सवार थे जांच में वह वाहन चोरी का पाया गया। पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि पकड़े गए अभियुक्त एक संगठित गिरोह से जुड़े हैं तथा ये वाहनों व सड़क पर खड़े वाहनों की बैटरी के चोरी के अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं तथा ये लोग बिहार जाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे। इनके द्वारा चोरी की तीन और मोटरसाइकिल व बैटरी इरफान के घर के पीछे झाड़ियों में पुआल से ढ़ककर रखना की जानकारी दी गई। उनकी निशानदेही पर उक्त स्थान से तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिल व दो चोरी की बैटरियों को बरामद किया गया है पुलिस टीम में निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर, निरीक्षक हरिनरायण पटेल, राजेश कुमार सिंह, जितेन्द्र उपाध्याय, विजेन्द्र कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, रामानन्द यादव, आनन्द कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, मन्टु सिंह, अनन्त देव, नीरज मिश्र, अजीत सिंह, मनीष कुमार, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, आशुतोष यादव मौजूद रहे।