37.2 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

Police Action : दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने आठ बदमाशों को मारी गोली

- Advertisement -

पकड़े गए सभी सदस्यत बाबरिया गिरोह के सदस्य, डकैती की बना रहे योजना

चंदौली(Chandauli): पुलिस ने बुधवार की देर रात बाबरिया गिरोह के बदमाशों संग पुलिस की मुठभेड़ हो गयी जिसमें आठ बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज़ चल रहा है वही कुछ बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
बताते हैं कि सकलडीहा प्रभारी राजीव प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबरिया गिरोह के सदस्य बनजारे की तरह किसी बगीचे व बाजार से दूर निर्जन स्थान पर शाम से ही आस्थाई छोपड़ी बनाकर रहते है। देर रात्रि के बाद डकैती की घटना को अंजाम देते है। बुधवार को यह सभी भोजापुर रेलवे क्रासिंग से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर देशी शराब की दुकान के पास बगीचे में रुके पड़े थे।

इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिया, जिसे संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी के धड़-पकड़ के लिए सदर व सैयदराजा पुलिस को मदद के लिए लगा दिए। जब यह टीम बगीचे के पास पहुंचकर सड़क से बगीचे के लिए अलग अलग दिशा से पहुंचने के उतर रही थी। इस बात का अंदाजा इन सभी को लगा। इसके बाद यह सब भागने लगे। दर्जनों की संख्या में टार्च व असलहे के साथ पुलिस की टीम देखकर उसमें से कुछ ने असलहे से हवाई फायरिंग भी कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया, जिसमें अलग अलग स्थान पर कुल चार सदस्य पुलिस की गोली से घायल होकर गिर पड़े जबकि कुछ रेलवे ट्रैक पकड़ कर भागने में सफल हो गए।

सभी घायलों को सीएचसी सकलडीहा में भर्ती कराया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें बाबू सिंह, काकू, बिजेंद्र, महेंद्र, लालू सभी थाना मिलकिया शाहजहांपुर के रहने वाले है। वहीं सकलडीहा इलाके में हुई मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस टीम फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई। वही दूसरी तरफ मुगलसराय-अलीनगर पुलिस की काम्बिंग के दौरान कैली रिंग रोड पर एक बार फिर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस से बचने व भागने की फिराक में फायर झोंक दिया। गोली अलीनगर इंस्पेक्टर की गाड़ी में लगी। जिसके जवाब में पुलिस टीम की फायरिंग में 4 बदमाश घायल हो गए। जबकि 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। जानकारी के बाद सीओ अनिरुद्ध सिंह मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली घायलों में पर्वत गोसाई, बाबू गोसाई, मोहनपाल, महिपाल सभी शाहजहांपुर के निवासी है।

बदमाशों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सकलडीहा बाजार में बड़े दुकानों की रैकी कर रहे थे। दिन में कागज व कपड़े से बने फूलों को बेचने का के बहाने रैकी करते थे। इस बाबत एसपी ने बताया कि अलीनगर व सकलडीहा में हुई अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में 8 बदमाश गोली लगने से घायल हुए है। ये सभी दिन में रेकी करते थे जबकि रात में घटना को अंजाम देते थे। इनके द्वारा पूर्व में पचफेड़वा में घटना कारित की गई थी। सभी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के साथ ही अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि 10 जनवरी को अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा जीटी रोड पर एक आवासीय दुकान में दर्जनों की संख्या में घुसे लुटेरों ने दुकानदार के जग जाने पर इन सभी ने मारपीटकर घायल कर दिया था। जिसकी जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। एसपी अनिल कुमार ने घटना अनावरण के लिए टीम गठित कर दिया था। पुलिस बावरिया गिरोह मानकर जांच कर रह थी। बताया जा रहा है कि यह गैंग नवम्बर माह से ही जनपद में डेरा डाल के अलग अलग क्षेत्र में रैकी कर रहे थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights