Young Writer, चहनियां। पुलिस अधीक्षक Chandauli अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर लक्ष्मणगढ़ में सोमवार को Agneepath Scheeme (अग्निपथ योजना) के विरोध में उपद्रव-तोड़फोड़ करने की योजना बनाने वाले दो युवकों को बलुआ पुलिस ने विभन्न धाराओं में जेल भेज दिया। इन युवकों पर मोबाइल के जरिए पहले ताकतवर बनो के नाम ग्रुप बनाकर मैसेज कर लोगो को भड़काने का आरोप है। इनके वाट्सएप ग्रुप में थाना धानापुर को जलाने व चहनियां में चक्काजाम करने का मैसेज मिला है। पुलिस के इस कार्यवाही से क्षेत्र में अग्निपथ का विरोध करने वालों में हड़कम्प मची हुई है।
Agneepath Scheme का विरोध व भारत बन्द के घोषणा के दौरान सोमवार को लक्ष्मणगढ़ में लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर के पास चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर लाठी डंडे के दम पर चक्काजाम करने व उपद्रव करने की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना बलुआ पुलिस को मिलने पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गश्त कर रहे बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह पर्याप्त मात्रा में फोर्स लेकर जैसे ही लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर पहुंचे पुलिस के ऊपर हमला कर दिये। जिसमे एक सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में सभी अगल बगल खेत में कूदकर फरार हो गये। दो युवक को पुलिस ने पकड़कर थाने ले आयी। मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। Balua Inspector राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनो युवक दीपक कुमार कन्नौजिया पुत्र राजकुमार निवासी प्रभुपुर व शशिकान्त यादव पुत्र दयाराम निवासी रसूलपुर छोटी रमरजाय थाना बलुआ के निवासी है। दीपक मजदूरी का कार्य करता है व शशिकान्त प्राइवेट ड्राइवर है। पकड़े गए युवकों को धारा-144 का उल्लंघन व सरकारी संपत्ति सहित अन्य लोगो की सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने वालों की तलाश की जा रही है। उनके विरुद्ध भी कार्यवाही होगी। गिरफ्तार करने वाले टीम में बलुआ थाना प्रभारी राजीव सिंह, सतीश प्रकाश, प्रदीप सिंह, विनोद सिंह, जैनुद्दीन खान, विशाल यादव, शालिनी मौजूद थे।