टिमिलपुर गांव के विन्ध्यवासिनी कालोनी में पुलिस ने किया छापेमारी
किराये के मकान में चलता था पैरासुट जासमीन व चाय का कारखाना
Young Writer, सकलडीहा। क्षेत्र के टिमिलपुर गांव के विन्ध्यवासिनी कॉलोनी में मंगलवार को दोपहर में कोतवाली पुलिस ने एक किराये के मकान में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली हारपीक, पैरासुट जासमीन का तेल और टाटा प्रिमियम की पैकेट में भरा चायपत्ती और खाली सीसी व रैपर बरामद किया है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व कारखाना संचालक फरार होगया। पुलिस ने मकान मालिक सहित अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।
कोतवाल विनोद मिश्रा अग्निपथ योजना को लेकर गांव भ्रमण पर निकले हुए थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर कोतवाल मयफोर्स के साथ टिमिलपुर विन्ध्यवासिनी कॉलोनी में एक मकान में छापा मारा। जहां बाथरूम टायलेट क्लीनर हार्पिक कम्पनी का रैपर लगा हार्पिक प्लस की 212 प्लास्टिक की डिब्बी 650 एमएल की नीले रंग की बरामद किया। इसके अलावा 256 हार्पिक लिखा खाली डिब्बा 205 ढ़क्कन, रैपर व टाटा प्रिमियम लिखी 50 ग्राम की चायपत्ति का पैकेट, 100 ग्राम की टाटा प्रिमियम लिखी 95 पैकेट चायपत्ति, 132 शीशी भरी पैरासूट जैसमीन का रैपर लगा तेल का प्लास्टिक शीशी प्रति शीशी 90 एमएल, व 460 शीशी खाली बीना ढ़क्कन व 350 ढ़क्कन, 950 पीस जासमीन पैरासूट लिखा रैपर 1145 टाटा टी गोल्ड व टाटा टी प्रिमियम की रैपर, 3840 डाबर आंवला 90 एमएल लिखा रैपर, एक बोरी में खुली चाय 20 किलोग्राम व एक हैंड सिलिंग मशीन बरामद किया गया है। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से संचालित नकली फैक्ट्री का खुलाशा किया गया है। संचालक फरार है। मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में कोतवाल विनोद मिश्रा, एसआई भैरोनाथ यादव, विकास जायसवाल, राहुल तिवारी, अंकिता मौजूद रहे।
डुब्लीकेसी का गढ़ बनता जा रहा आसपास के गांव
सकलडीहा। क्षेत्र के टिमिलपुर में पुलिस की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली चाय,तेल, क्लीनर, डब्बा, रैपर व मशीन का भंडाफोड़ होने पर नकली सामान बेचने वालों में खलबली मचा हुआ है। इसके पूर्व में विशुनपुर गांव के एक पोल्ट्री फार्म से भारी मात्रा मे नकली शराब बनाने का फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके अलावा इलेक्ट्रानिक सामान, ब्रांडेड कंपनी का कपड़ा, जूता, सिगरेट, पेंट, गुटका, दवा व खाने पीने की सामान भी धड़ल्ले से बिक रहा है। जो मानव स्वास्थ्य के प्रति घोर अपराध है। इसकी जांच कराने की मांग उठाया है।