Young Writer, चंदौली। सैयदराजा में हुए 13 लाख की लूट के मामले को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे शनिवार को जनपद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सैयदराजा थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाशों को नौबतपुर माडल शाप के पास से उस वक्त धर-दबोचा जब वे लूट के पैसों के आपसी बंटवारे के लिए जमा हुए थे। पुलिस कार्यवाही में पांच बदमाश धरे गए, वहीं अन्य मौके का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। इस अनावरण से गदगद एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस दल को 25 हजार रुपये ईनाम से भी नवाजा है।
एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा गठित टीम द्वारा घटना के बाद से ही लगातार भौतिक‚ इलेक्ट्रानिक एवं सर्विलांस के आधार पर किये जा रहे सतत प्रयासरत थी इसी क्रम में 02 जुलाई को नौबतपुर मॉडल शाप से पहले रोड़ के पास से गैंग लीडर (1.) अभिनेष पाण्डेय उर्फ छोटू पाण्डेय पुत्र मुन्ना पाण्डेय निवासी सिंगठी थाना भभुआ जनपद कैमूर बिहार के अलावा 2. पवन जायसवाल पुत्र श्रीराम गोविन्द शाह निवासी डुमरकोन थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार‚ 3. अनिल सवाल निवासी डुमरांवा थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार 4. रणवीर सिंह पुत्र स्व ० रमाकान्त सिंह निवासी खमगौरा थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ बिहार 5. पिन्टू यादव पुत्र सीताराम यादव निवासी थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार को गठित पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस टीम को 3,50,000 / – रूपये ( तीन लाख 50 हजार रूपये नकद ) 2. एक अदद देशी पिस्टल 0.32 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर 3. 04 अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस व 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 4. 03 अदद मोटरसाइकिल अपाचे 5. 04 अदद मोबाइल फोन 6. एक अदद स्टेट बैंक की जमापर्ची जायसवाल एंड कम्पनी फर्म के नाम 7. एक अदद बैग काला रंग बरामद हुआ है।