Young Writer, कंदवा। क्षेत्र के अमड़ा गांव मे शुक्रवार की अपराह्न होली के रंग में उस समय भंग पड गया, जब डीजे पर डांस के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों सहित बीचबचाव करने पहुंचे करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। गंभीर रुप से घायल कुछ लोगों का ट्रामा सेंटर वाराणसी मे इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि होली पर्व पर दलित बस्ती में डीजे बज रहा था। इसी दौरान रिंकू खरवार, मोहन खरवार से गांव के ही अन्य वर्ग के युवकों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। मामला बढ़ा तो दोनों ओर से एक-दूसरे पर ईंट पत्थर चलने लगे। इस दौरान रिंकू 25 वर्ष, मोहन 25 वर्ष, शंकर 55 वर्ष, उपेन्द्र जायसवाल, उमा जायसवाल, उषा 45 वर्ष सहित अन्य करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के बाद गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए एहतियातन गांव मे पुलिस का पहरा लगा दिया गया। कुछ घायलों का ट्रामा सेन्टर मे इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी कंदवा हरीशचंन्द्र सरोज ने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।