Young Writer, चंदौली। क्राइम ब्रांच व बबुरी थाना पुलिस ने उतरौत नहर पुलिया के बाद मध्य रात्रि के बाद ट्रक पर लदे 90 लाख की शराब के साथ एक तस्कर को धर-दबोचा। ट्रक को कब्जे में लेने के बाद जब पुलिस तलाशी ली तो प्लास्टर आफ पेरिस की बोरियों में 15 हजार शराब की बोतलें बरामद हुई। जिसमें इपीरियल ब्लू, मैकडावल व रॉयल प्लेयर ब्रांड की बोतले शामिल हैं। पुलिस ने वाहन के पंजीयन नंबर की आनलाइन पड़ताल की तो चेचिस नंबर भी कूटरचित पाया गया। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक व स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। उक्त मामले का सीओ चकिया रामवीर सिंह ने शनिवार को थाना बबुरी में खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि अवैध शराब के तस्करी की मुखबिर खास से सूचना मिलने के बाद स्वाट टीम व थाना बबुरी की पुलिस ने उतरौत नहर पुलिया के पास दबिश देकर एक तस्कर को ट्रक समेत दबोच लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए उक्त ट्रक पर लदे प्लास्टर आफ पेरिस की बोरियों में 15000 बोतल अवैध शराब को छुपाकर बिहार प्रांत ले जाया जा रहा था, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक के पंजीयन संख्या एमपी07एचबी4652 को जब पुलिस ने ई-चालान ऐप पर चेक किया तो वाहन पर अंकित चेचिस नंबर व ई-चालान के पर प्रदर्शित चेचिस नंबर में भिन्नता पाई गयी, जिसे कूटरचित तरीके से बदला गया था। इस आधार पर चालक बौधराज, जिला फतेहाबाद हरियाणा व वाहन स्वामी लखन सिंह यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी। पकड़े गए शराब तस्कर ने पूछताछ में बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन स्वामी अवैध अंग्रेजी शराब बिहार तस्करी का कार्य करता है। बिहार सीमा में प्रवेश करते ही मुझे शराब पहुंचाने वाले ठिकाने की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त होती। वह अपनी आजीविका के लिए अवैध शराब की तस्करी का कार्य करता है और इसी सिलसिले में वह गत दिनों जनपद मथुरा में पकड़ा गया और जेल भी गया था। पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी राजीव सिंह, बबुरी थानाध्यक्ष अतुल कुमार, शैलेंद्र प्रताप सिंह, मोहन प्रसाद, आनंद सिंह, अमित यादव आदि शामिल रहे।