गैर प्रांत तस्करी के लिए जा रहे ट्रैक्टर पर लदे 75 बोरी खाद को जिला कृषि अधिकारी ने पकड़ा
Young Writer, चंदौली। खाद की किल्लत के बीच जिला कृषि अधिकारी ने गोपनीय सूचना पर कार्यवाही करते हुए अंतरप्रांतीय तस्करी करने के लिए जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली खाद को पकड़ा। प्रकरण को जिलाधिकारी ईशा दुहन से अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र जमुनीपुर के प्रोपराइटर दिनेश सिंह, दीना खाद भंडार जमुनीपुर के प्रोपराइटर दीनानाथ सिंह व ट्रैक्टर चालक अंकित सिंह के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया और उर्वरक लदे ट्रैक्टर-ट्राली को अपनी अभिरक्षा में राजकीय कृषि प्रक्षेत्र बिछियां के भंडार गृह में रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रकरण के बाबत जानकारी दिया कि उन्हें 28 दिसंबर की रात आठ बजे गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि नरौजा आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र जमुनीपुर के प्रोपराइटर दिनेश सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह एवं दीना खाद भंडार जमुनीपुर के प्रोपराइटर दीनानाथ सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह के उर्वरक बिक्री केंद्र पर अंतर प्रांतीय तस्करी के उद्देश्य से ट्रैक्टर-ट्राली पर 55 बोरी इफको यूरिया तथा 20 बोरी सुपर फास्फेट खाद लादी जा रही है। सूचना के बाद तत्काल जिला कृषि अधिकारी बंसत कुमार दुबे ने छापेमारी की, लेकिन तब तक चालक उर्वरक लदे ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर निकल चुका था। इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर का पीछा करके उसे पुलिस की सहायता से थाना चंदौली के समीप पकड़ा और उसे चंदौली कोतवाली लाया गया। ट्रैक्टर चालक ने अपनी पहचान सेरूका निवासी अंकित सिंह पुत्र अनिल सिंह, उम्र-16 वर्ष के रूप में दर्ज कराई। लेकिन उसके पास न तो वैध डीएल मौजूद था ना ही अन्य कोई परिचय पत्र, जिसके उसके द्वारा बताए गए पहचान को पुष्ट किया जाए। जिला कृषि अधिकारी के आदेश में ट्रैक्टर व उर्वरक को सीज करते हुए उसे राजकीय कृषि प्रक्षेत्र बिछियां स्थित भंडार गृह में खड़ा करा दिया गया। साथ ही इस प्रकरण से जिलाधिकारी चंदौली को अवगत कराया गया। इसके बाद डीएम के आदेश पर वाहन चालक अंकित सिंह समेत दीनानाथ सिंह व दिनेश सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।