34.1 C
Chandauli
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

खुलासाः इंडियन बैंक में सेंधमारी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय 8 चोर धराए

- Advertisement -

345.7 ग्राम सोने के आभूषण 15 लाख से अधिक नकदी व अन्य कीमती सामान बरामद

Young Writer, चंदौली। इंडियन बैंक चंदौली के लाकरों में सेंधमारी कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले आठ चोर अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। पुलिस ने यह सफलता आईजी वाराणसी के सत्य नरायन की अगुवाई में कड़ी मेहनत व टीम वर्क के बूते हासिल की है। उक् प्रकरण का बुधवार को पुलिस लाइन चंदौली में खुलासा हुआ। पुलिस ने आठ ऐसे चोरों के बारे में जानकारी पटल पर रखी जो देश ही नहीं विदेशों में भी सक्रिय थे। इनके पास से 15 से लाख अधिक नकदी के साथ ही 347.7 ग्राम सोना व चांदी के साथ-साथ चांदी के आभूषण प्राप्त हुए हैं। स्वाट, सर्विलांस व एसआईटी के साथ-साथ चंदौली कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। चोरी के इस घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को आईजी ने 50 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की है। सर्विलांस, इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्यों से पुलिस दल को यह जानकारी मिली कि शातिर चोर पड़ाव स्थित कुष्ठ आश्रम के पास मौजूद है। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने आठ चोरों को धर-दबोचा।
प्रकरण के बाबत जानकारी देते हुए आईजी वाराणसी के सत्यनरायन ने बताया कि बीते 31 जनवरी को चंदौली कोतवाली अंतर्गत इंडियन बैंक शाखा में घुसे चोरों ने 40 लाकरों को काटकर उसके अंदर रखे आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। इस प्रकरण के खुलासे के लिए जनपद चंदौली की कई टीमे आईजी वाराणसी के नेतृत्व में घटना के अनावरण के लिए सतत् प्रयासशील रहीं। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चोरी की वारदात से संबंधित साक्ष्य जमा किए और उसकी कड़ियों को जोड़ना शुरू किया। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि सकरकण्डा घाट थाना जामनगर जनपद साहबगंज झारखण्ड से गैंग लीडर डुग्गू पुत्र राजेन्द्र परमानिक निवासीः जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबगंज झारखण्ड सहित पवन शाह पुत्र शम्भूनाथ निवासीः बिगमगंज थाना राधानगर जनपद साहिबगंज, मिट्ठू मण्डल उर्फ मिथून मण्डल पुत्र शिवशंकर मण्डल निवासी जामनगर थाना साहिबगंज झारखण्ड, गौरव कुमार मण्डल पुत्र सुदामा उर्फ श्रीराम मण्डल निवासी जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबंगज झारखण्ड की गिरफ्तारी माल सहित की गयी। इंडियन बैंक चोरी के उक्त मुकदमों से सम्बन्धित अन्य आरोपी भानु प्रताप सिंह पुत्र कुवंर सिंह निवासी नगर महापालिका कालोनी दादा नगर थाना गोविन्दपुर जनपद कानपुर नगर, सोनु खान उर्फ असफाक खान पुत्र अफसार खान निवासी बडी बाजार वार्ड नं0 12 थाना मोहनिया जनपद कैमूर बिहार, पूजा देवी पत्नी नरायन उर्फ गोपी मालाकर निवासी जंगलपाडा (उदवा) थाना राधानगर जनपद साहिबगंज झारखण्ड, आलोक कुमार पुत्र श्रवण मालाकर निवासी जंगलपाडा (उदवा) थाना राधानगर जनपद साहिबगंज झारखण्ड को माल सहित कुष्ट आश्रम पडाव के पास से गठित टीम द्वारा 16 फरवरी को की गयी। आईजी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय चोर गैंग के अन्य अभियुक्त ओम प्रकाश मण्डल उर्फ प्रकाश, कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास, अशोक मण्डल, गोपी उर्फ नरायन मालाकार, दीलिप मण्डल के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
विवरण पूछताछः-
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शातिर चोरों ने बताया कि उनका एक बहुत बडा संगठित गिरोह है। जिसके सदस्यों द्वारा इसके पहले कानपुर, प्रतापगढ, प्रयागराज, बोकारो (झारखण्ड), थाणे (मुम्बई), केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में इसके पूर्व इसी तरह गैस कटर आदि का इस्तेमाल कर बैक एवं सोने चांदी के दुकानों के शटर व लॉकर काटकर कैश व आभूषण की बडी चोरी कर चुके हैं। बताया कि चोरी करने से पूर्व गैंग के सदस्य चोरी करने वाले जगह की रेकी 5-6 महीने पहले आकर खिलौने व गुब्बारा आदि की फेरी घुम-घुमकर करते हैं। हम लोगो ने जौनपुर के खेतासराय के एसबीआई बैंक, गाजीपुर जिले में एक बैंक, पुरानी दिल्ली में सोने की बडी दुकान एवं उडीसा मे जसनगर की यूबीआई शाखा की रेकी कर चुकें हैं। आगे इन सभी जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना था। चोरी की घटना के बाद गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरी किया माल पश्चिम बगाल, असम, बंग्लादेश, नेपाल आदि राज्यों एवं देशों में बेच देते हैं। इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देना इनका पेशा है, जिससे वह अपनी आजीविका का संचालन करते हैं और इस कार्य में उक्त गिरोह के सदस्य लम्बे समय से लगे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

  1.  डुग्गू पुत्र राजेन्द्र परमानिक निवासीः- जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबगंज झारखण्ड
  2.  पवन शाह पुत्र शम्भूनाथ पता बेगमगंज थाना राधानगर जनपद साहिबगंज
  3.  मिट्ठू मण्डल उर्फ मिथून मण्डल पुत्र शिवशंकर मण्डल निवासी जामनगर थाना साहिबगंज झारखण्ड
  4. गौरव कुमार मण्डल पुत्र सुदामा उर्फ श्रीराम मण्डल निवासी जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबंगज झारखण्ड की गिरफ्तारी माल सहित की गयी तथा उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों
  5. भानु प्रताप सिंह पुत्र कुवंर सिंह निवासी नगर महापालिका कालोनी दादा नगर थाना गोविन्दपुर जनपद कानपुर नगर,
  6. . सोनु खान उर्फ असफाक खान पुत्र अफसार खान निवासी बडी बाजार वार्ड नं0 12 थाना मोहनिया जनपद कैमूर बिहार
  7.  पूजा देवी पत्नी नरायन उर्फ गोपी मालाकर निवासी जंगलपाडा (उदवा) थाना राधानगर जनपद साहिबगंज झारखण्ड
  8. आलोक कुमार पुत्र श्रवण मालाकर निवासी जंगलपाडा (उदवा) थाना राधानगर जनपद साहिबगंज झारखण्ड

आपराधिक इतिहासः-

 नोटः-अभियुक्तगण शातिर चोर हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 वांछित अभियुक्तों का विवरणः

  1.  ओम प्रकाश मण्डल उर्फ प्रकाश

  2.  कृष्णादास उर्फ कृष्णा रविदास

  3.  अशोक मण्डल

  4. गोपी उर्फ नरायन मालाकार

  5. दीलिप मण्डल

बरामदगी का विवरणः-

1. 345.7 ग्राम सोना ( आभूषण के रुप में)

2. 1 किलो 118 ग्राम चांदी

3. 928 रुपये (2-2 रूपये के सिक्के के रुप में)

4.  11 अदद चांदी के सिक्केबै

5. 15 लाख 25 हजार रुपये नकद

6. एक अदद तमंचा 315 बोर

7. एक अदद कारतूस 315 बोर

8. दो अदद आक्सीजन गैस सिलेण्डर

बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

स्वाट/सर्विलांस टीमSIT  
निरी0 राजीव सिंह (प्रभारी स्वाट)
उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह ( प्रभारी सर्विलांस सेल)
उ0नि0 दीपक कुमार ( सर्विलांस सेल)
हे0क0 आनन्द कुमार सिह
हे0का0 अमित यादव
हे0का0 घनश्याम वर्मा
का0 राणाप्रताप सिंह
का0 विजय कुमार
का0 अमित सिंह, का0 आनन्द गौड
हे0का0चा0 भुल्लन यादव
का0 देवेन्द्र सरोज
का0 प्रेम प्रकाश यादव का0 अजीत सिंह
का0 नीरज कुमार मिश्रा
निरी0 अरविन्द यादव
निरी0 संतोष कुमार सिंह
उ0नि0 नसीबुद्दीन
उ0नि0 महमूद आलम
उ0नि0 विपीन सिंह
उ0नि0 प्रशांत सिंह
उ0नि0 सुनील मिश्रा
हे0का0चा0 प्रदीप यादव
का0 धर्मेन्द्र यादव
का0 शैलेन्द्र उपाध्याय
का0 नीरज सिंह
का0 सौरभ पाण्डेय  
निरी0 शेषधर पाण्डेय (प्रभारी चन्दौली कोतवाली)
निरी0 संजीव मिश्रा
व0उ0नि0 अरविन्द यादव
उ0नि0 संजय कुमार सिंह
हे0का0 अशोक सिंह
हे0का0 रामदरश
म0का0 नेहा सिंह
का0चा0 सुनील त्रिपाठी  

नोटः- श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को रूपये 50,000/-  नगद इनाम की घोषणा की गयी ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights