Young Writer, सैयदराजा। सैयदराजा नगर के जेठमलपुर स्थित एक लान में चकिया से आयी बारात में दूल्हा समेत बारातियों को जमकर कूट दिया। मारपीट की घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गयी। मांगलिक कार्यक्रम में विवाद देख लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके साथ ही सैयदराजा थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
दरअसल मोहम्दाबाद शेरपुर थाना चकिया निवासी यासीन खान की शादी 2019 में बिहार के भभुआ जिला के चैनपुर में गुलाफ़सा से हुई थी। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था। इसके बाद भी यासीन अपनी दूसरी शादी सैयदराजा स्थित एक लान से कर रहा था। इसी दौरान गुलाफ़सा अपने भाई तबरेज खान के साथ पहुंचकर शादी रोकने के लिए हंगामा करने लगी। इसी बात को लेकर वहां विवाद और मारपीट शुरू हो गयी। इस दौरान दुल्हन के भाई ने दूल्हा समेत बारातियों को जमकर कूटा। मारपीट की घटना से बारात में आए लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पहुंची सैयदराजा थाना पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने ले आयी जहा पहली पत्नी के दिये तहरीर पर दूल्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।