Young Writer, चंदौली। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय की आगवानी व स्वागत में साजो-सजवाट व मंच बनाने का काम हो रहा था, वहीं दूसरी ओर चंद कदम के फासले पर नशे धुत्त युवक आपस में मारपीट व हुराहुरी कर रहे थे। यह पहला अवसर नहीं था जब यहां नशे की हालत में मारपीट की घटना हो रही हो। यह सबकुछ काफी पहले से होता आ रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन जानकारी के बाद भी मूकदर्शक बना हुआ है। रविवार को जो कुछ हुआ उसे छोटी घटना समझना पुलिस के लिए बड़ी भूल हो सकती है, क्योंकि जिस तरह से लड़ते हुए दोनों युवक हाइवे पर चले गए, उन दोनों की जान को खतरा था। संयोग अच्छा रहा कि वह किसी वाहन की जद में नहीं आए अन्यथा बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता।
चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के समीप सर्विस रोड पर स्थापित मीट मंडी में मारपीट का मामला उस वक्त पटल पर आया, जब किसी ने मारपीट की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उक्त वायरल वीडियो में मीट मंडी में नशे की हालत में दो युवक एक-दूसरे को गाली देते हुए नजर आ रहे है। स्थानीय दुकानदार बीच-बचाव करते हैं लेकिन गालियों का दौर नहीं रुकता है। इस बीच एकाएक हाथापाई व मारपीट शुरू हो जाती है जो लड़ते हुए सर्विस रोड से हाइवे पर चले जाते हैं, तभी आपस में लड़ रहे उन युवकों के पास से तेज रफ्तार एक कार गुजरती है। संयोग अच्छा रहा कि दोनों बाल-बाल बच गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यह सबकुछ ठीक उसी स्थान पर हुआ, जहां रविवार को केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के स्वागत के लिए मंच व पंडाल की स्थापना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना था कि आए दिन नशे की हालत में लोग मीट मंडी में गाली-गलौज, मारपीट व बवाल करते हैं। बावजूद इसके पुलिस उक्त इलाके में कभी गश्त नहीं करती है। ऐसे में किसी दिन बड़ा घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।