Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप सोमवार को चार पहिया सवार बदमाशों में दिनदहाड़े एक महिला को बीच सड़क पर रोककर उसके पास से कान का झुमका‚ मंगलसूत्र और पर्स लेकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। महिला परिजनों के साथ रोते बिलखते सदर कोतवाली पहुची और घटना के सम्बंध में लिखित तहरीर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्यवाही में जुट गई है।

बताते है कि बिछिया गांव निवासी शिध्यनाथ की पत्नी मोनी देवी घर के बैंक के लिए निकली थी। जैसे ही वो ओरियंटल बैंक के पास पहुची की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने महिला के सामने वाहन खड़ा कर दिया और उसमें से उतरे बेखौफ बदमाशों ने महिला कान का झुमका मंगलसूत्र और पर्स ले कर फरार हो गए। घटना के बाद महिला रोते बिलखते अपने घर पहुची और छिनैती की घटना से परिजनों को अवगत कराया। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों महिला को लेकर सदर कोतवाली पहुचे और घटना के बाबत लिखिर तहरीर दी है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। इस दौरान कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि मामला जानकारी में है। महिला की तरफ से तहरीर मिला है। जांच की जा रही है।