चन्दौली ।अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में रविवार को गश्त पर निकली पुलिस टीम से क्रिकेट खेल कर लौट रहे युवकों से विवाद हो गया। जब पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई तो युवक आक्रोशित हो उठे और पुलिस के प्राइवेट चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया और टीम पर पथराव शुरू कर दिया ।अलीनगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने घरों में घुसकर जान बचाई जानकारी होते ही अन्य थानों की पुलिस और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए थोड़ी देर के बाद आईजी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे हैं। वही आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया गया गांव में तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है।

गांव में सुबह बच्चे लगभग 30 की संख्या में क्रिकेट खेल कर वापस लौट रहे थे तभी गश्त कर रहे अलीनगर पुलिस युवकों को एक जगह एकत्रित नहीं होने और किसी तरह की बात नहीं करने की हिदायत दी जिसको लेकर युवकों का पुलिस से विवाद हो गया। युवकों ने पुलिस के वाहन पर पत्थर फेंका जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी ने युवकों पर डंडा भाजना प्रारंभ कर दिया इसके बाद युवक और आक्रोशित हो उठे और पुलिस से भिड़ गए पुलिस टीम के साथ गस्त में चल रहे एक प्राइवेट वाहन को पलट दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। एसएचओ मुगलसराय के वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया युवकों का आक्रोश देख पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और जान बचाने के लिए गांव में भागे और किसी तरह घर में घुस कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई उसके बाद उपद्रवी युवक भाग खड़े हुए।पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया और कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है।पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और।ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी भी की जा रही है।