चन्दौली- जिले में अपराध एंव अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सदर कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया रहा था. इस दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार के जेल भेज दिया.
दरअसल पूरा मामला बीती रात का है. जहां जिला अस्पताल के समीप शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि वाराणसी की तरफ आ रही होण्डा सिटी कार नम्बर DL3CBA / 0862 से दो व्यक्ति अवैध शराब लादकर बिहार ले जा रहै है.शराब तस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को पकड़ने के लिए काम्बिंग शुरू कर दी. इस बीच वांछित कार आती दिखी. जिसे रुकने का एक इशारा किया गया. लेकिन पुलिस टीम को देखते ही कार ले भागने लगा. लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी करते हुए कार सवार 2 तस्करों को धर दबोचा. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त प्रिंस कुमार रामगढ व हरेन्द्र पासवान सासाराम बिहार निवासी है. वाहन की तलाशी के दौरान
17 पेटी अंग्रेजी शराब व 05 पेटी देशी शराब बरामद हुई. वहीं तलाशी के दौरान प्रिंस कुमार के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. फिलहाल दोनो अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी व आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजकुमार गिरी, प्रीतम बिंद, सरोज यादव , बबलू कुमार शामिल रहे.