34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

सैयदराजा पुलिस ने डेढ़ करोड़ की अवैध शराब पकड़ी

- Advertisement -

Young Writer, सैयदराजा। विधानसभा के मद्देनजर सक्रिय जनपद पुलिस के हाथ बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैयदराजा थाना पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने बरठी कमरौर के पास चलाए गए संयुक्त अभियान में एक ट्रेलर पर बिहार जा रही करीब डेढ़ करोड़ रुपये की शराब पकड़ी है। पुलिस के मुताबिक टेªलर से कुल 8469 लीटर शराब बरामद हुई है। साथ ही इस कार्यवाही में दो तस्कर भी पुलिस टीम के हत्थे चढ़े। उक्त मामले का एसपी अंकुर अग्रवाल ने सैयदराजा थाने में अनावरण किया। साथ ही पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। साथ ही गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

उन्होंने बताया कि सैयदराजा थाना पुलिस, स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर संयुक्त रूप से चलाये गये बरठी कमरौर गांव के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक ट्रेलर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब 949 पेटी बरामद हुई? वहीं दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए। पुलिस आंकलन में 8469 लीटर पकड़ी गई है, जिसकी कीमत लगभग डेढ करोड़ के करीब बताई जा रही है। उक्त शराब को हरियाणा प्रांत के रोहतक से बिहार प्रांत विक्रय हेतु ले जाया जा रहा था। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा उदय प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह व सर्विलांस टीम प्रभारी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम के दोपहर 11.15 बजे बरठी कमरौर गांव के सामने नेशनल हाइवे सर्विस लेन मुस्तैद हो गए और उन्होंने मुखबिर की सूचना के आधार पर शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। पुलिस ने शराब लदे ट्रेलर के साथ तस्करों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी और उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुट की गई। पुलिस टीम में स्वाट टीम केराणा प्रताप सिंह, आनन्द कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, घनश्याम वर्मा, आनन्द कुमार, विजय कुमार गोड, अमित कुमार सिंह, सैयदराजा थाने के मनोज कुमार राय, प्रदीप कुमार मिश्र, अशोक यादव, ओम प्रकाश सिंह, विपलेश राय आदि शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights