दो सप्ताह पूर्व जमीन के लिये भांजे ने मामी से किया था विवाद
Young Writer, सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के अलहिया गांव में मंगलवार की देर रात भांजे ने अपने मामी को रस्सी से गला दबाकर लटका दिया, जिससे महिला की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। लेकिन परिजन आरोपी युवक की गिरफ्तारी होने तक शव को रोके रखा। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर मनमानी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
बताते हैं कि अलहिया गांव के अरविंद राम रिक्शा चालक है और इसी से वह अपवे परिवार की आजीविका चलाता है। इसके दो पुत्री सोनी, मोनी और दो पुत्र किसन और कन्हैया है। अरविंद खाना खाने के बाद परिजनों के साथ बच्चों को लेकर अगल-अलग कमरा में सो रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि बलुआ थाने के महाराजगंज निवासी भांजा अरूण कुमार देर रात को घर में घुसकर पत्नी के कमरे को खटखटाया। 35 वर्षीय पत्नी मनोरमा देवी कमरा खोलते ही भांजा अरूण कुमार रस्सी से पत्नी का गला दबाकर लटका दिया। मां के शोर गुल मचाने पर पर बच्चे और पति जाग गये। भांजा ने कहा कि मेरा हिस्सा दे दो नही तो तुम सभी का हाल यही होगा। यह कहते हुए आरोपी युवक भाग निकला। रस्सी खोलने से पूर्व महिला की मौत होगयी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब दो से तीन घंटा तक परिजन शव को थाने पर रोके रखा। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजकर परिजनों को शंात कराते हुए शव को जिला हास्पीटल भेज दिया। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक अरूण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिये टीम भेज दिया गया है।
इनसेट में—
नौ दिन पूर्व परिजनों ने मारने पीटने का की थी शिकायत
सकलडीहा। परिजनों ने आरोप लगाया कि पिछले 15 फरवरी को कोतवाली पहुंचकर मृतक मनोरमा देवी और परिजनों ने भांजे द्वारा मारने पीटने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया था। लेकिन पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नही लेने के कारण घटना घट गयी। इस बात को लेकर परिजन पुलिस को कोसते नजर आये। रिक्शा चालक के पास सवा बिस्सा में अलहिया गांव से दूर चार कमरे का कटरा मरकनिया गांव में बना हुआ था। जिस पर आरोपी भांजे की नजर लगी थी। मायका पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि अरूण बार बार कटरा को लेने के लिये विवाद करता था। पिछले दिनों भी मेरी बेटी को कमरे के लिये आरोपी युवक ने मारपीट किया था।