Young Writer, चंदौली। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने कलानी गांव के पास से बुधवार की सुबह एक पिकअप वाहन पर लादकर अवैध ढंग से सिंगल सुपर फास्फेट 65 बोरी खाद को बिहार ले जाते वक्त वाहन सहित खाद को बरामद कर लिया।
एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा को बुधवार की सुबह सूचना मिला कि बड़ौरा गांव के आरडी खाद भंडार से एक पिकअप वाहन पर सिंगल सुपर फास्फेट खाद लादकर बिहार भेजा जा रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने इलिया पुलिस को फोन कर पिकअप वाहन को बरामद करने का निर्देश दिया। जैसे ही पिकअप वाहन खाद भंडार से खाद लेकर चला कि कलानी गांव के पुलिया के पास पहुंचते ही पुलिस में घेराबंदी कर वाहन सहित खाद को बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद पिक अप वाहन सहित खाद को चकिया तहसील कार्यालय ले जाकर एसडीएम को सुपुर्द कर दिया। बताते हैं कि एक तरफ गेहूं बुआई के सीजन में जहां खाद की भारी किल्लत चल रही है। वहीं खाद न मिल पाने से किसान खेतों में गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं।
वही दूसरी ओर अवैध तरीके से क्षेत्र से खाद की आपूर्ति मनमाने तरीके से बिहार में की जा रही है, जबकि किसानों को खाद दिए जाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता है।बावजूद कुछ लाइसेंसी नियम को ताक पर रखकर मोटी कमाई के चक्कर में फर्जी आधार कार्ड पर खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी रखे हुए हैं। वहीं खाद की कालाबाजारी पर एसडीएम ने सख्त रवैया अपनाया है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि पिकअप चालक को पकड़े जाने के बाद पूछताछ में उसने खाद खरीद से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर पूरे मामले के जांच का कार्य एडीओ एग्रीकल्चर को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि जांच में लाइसेंसी द्वारा गड़बड़ी पाए जाने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उनकी इस कार्रवाई के बाद खाद की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही।