Young Writer, नियामताबाद। अलीनगर थाना अंतर्गत नई बस्ती क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या-3 में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि मृतक का नाम खुशी खरवार 23 वर्षीय जो एक हाथ से दिव्यांग बताई जाती है जिसका मायका जनपद चंदौली स्थित कन्दवा थाना के घोसवा गांव में है जिसकी शादी एक साल पहले हुई थी उसका शव अलीनगर क्षेत्र स्थित उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना के बाद अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक मृतका के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। वहीं चर्चाओं के अनुसार विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी।