यूपी112 डायल पुलिस को नरसिंहपुर के पास बेहोशी की हालत में मिली युवती
Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के समीप एक युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर चलती कार सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद उक्त युवती नशे की हालत में नरसिंहपुर खुर्द गांव के समीप हाइवे पर ग्रामीणों को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका मेडिकल मुआयना भी हुआ। उक्त युवती ने चार युवकों पर नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उक्त मामले में सदर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पीड़ित युवती का आरोप है कि रोशन यादव नाम का युवक चंदौली में अस्पताल चलाता है। उसने रविवार की रात नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया और कार में बैठा लिया। कार में पहले से ही तीन अन्य युवक सवार थे। युवकों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाया और नशे की हालत में सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद नरसिंहपुर गांव के पास युवती को हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने बेसुध हाल में युवती को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवती से तहरीर लेने के बाद मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। युवती ने बताया कि वह आरोपितों को सजा दिलाना चाहती है। नौकरी के नाम पर उसके साथ सामूहिक दूराचार जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। इस प्रकरण में सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि यूपी-112 पुलिस को सूचना मिली कि नरसिंहपुर खुर्द गांव के पास एक युवती बेहोशी की हाल में पड़ी है, जिसे पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को दवा-ईलाज के बाद चिकित्सकों ने युवती को डिस्चार्ज कर दिया। इसके बाद उसने पुलिस को यह जानकारी दी कि वह बिहार प्रांत की निवासी है जो पिछले एक साथ से जनपद में निवासरत है और लगन के सीजन में शादी-विवाह आर्केस्टा में काम करके अपनी आजीविका चलाती है। इसी सिलसिले में दुर्गावती में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी जिसने खुद को चिकित्सक बताया। युवती द्वारा युवक से नौकरी की बात कही गयी थी। इसी क्रम में युवती के आरोप के मुताबिक उसके साथ दूराचार की वारदात हुई। उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म की बात को सिरे से नकार दिया। बताया कि पुलिस मामले में धारा-328, 354 व 376 के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही दुर्गावती पुलिस को सूचना देकर आगे की कार्यवाही कर रही है।