Young Writer, सकलडीहा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सकलडीहा सीओ सर्किल में लगातार अपराधियों का धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में धानापुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध 25 हजार का ईनामियां को धर दबोचा है। सीओ अनिरूद्ध सिंह ने पूछताछ के बाद न्यायालय से जेल भेज दिया है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से खलबली मचा हुआ है।
धानापुर एसओ सतेन्द्र विक्रम सिंह सुबह गश्त से लौट रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर धानापुर पुलिस ने धरांवव इंटर कॉलेज गेट के समीप से विभिन्न धारा का वांछित गैंगेस्टर एक्ट का वांटेड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गोवध क्रूरता अनिधिनय के तहत पूर्व में विभिन्न धारा में कंदवा थाने में मुकदमा दर्ज होने की बात कही। पकड़ा गया किशुनपुरा गांव निवासी लीलधर बिंद पर गैंगेस्टर एक्ट में पाबंद होने के साथ 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को सकलडीहा सीओ अनिरूद्ध सिंह ने पूछताछ के बाद न्यायालय से जेल भेज दिया। इस बाबत सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि अपराधी कोई भी बख्सा नही जायेगा। हर वारंटी, हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर एक्ट में पाबंद और जिला बदर और ईनामिया की धरपकड़ का निर्देश है। गिरफ्तारी टीम में एसओ धानापुर सतेन्द्र विक्रम सिंह, एसआई विवेक त्रिपाठी, सिपाही ओमप्रकाश प्रचेता, विश्वनाथ शुक्ला, आशीष और शैलेन्द्र मौजूद रहे।