नियमताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में रखें एक किसान के पुआल में शनिवार की देर शाम आग लग गई। अगलगी की इस घटना में पूरा का पूरा पुआल का ढेर जलकर राख हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे किसान व ग्रामीणों ने जले हुए अवशेष में मानव अंग मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने मौके पर राख के ढेर में मिली हड्डियों के अन्य अवशेषों, चूड़ी, गले की सिकड़ी आदि को कब्जे में लेकर फारेंसिंग जांच के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है। वहीं दूसरी ओर मानव अंग के साथ चूड़ी व सिकड़ी मिलने से लोग मानव अंग किसी महिला या युवती के होने की आशंका जता रहे। फिलहाल घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है और इससे पुआल में लगी आग की घटना पर भी लोग संदेह जाहिर कर रहे हैं। इस बात की चर्चाएं जोरों पर रही कि कहीं किसी महिला के शव को नष्ट करने के लिए पुआल के साथ आग के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस फारेंसिंग जांच रिपोर्ट के इंतजार में है। थाना प्रभारी बिनय प्रकाश सिंह ने कहा कि अब जांच के बाद ही कोई जानकारी स्पष्ट रूप से हो पाएगी।