सपा नेता बाबूलाल ने सीएमओ से वार्ता कर शुरू कराया पोस्टमार्टम
Young Writer, चंदौली। सड़क हादसे में मृत नाथूपुर निवासी अशोक कुमार यादव उर्फ कल्लू पहलवान के परिजनों ने सोमवार की देर शाम पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जान-बूझकर विलंब करने व लापरवाही का आरोप लगाया। मामले की जानकारी पर पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों की समस्याओं संज्ञान में लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों संग बातचीत कर समस्या का समाधान कराया, तब जाकर आक्रोशित परिजन शांत हुए।
बताते हैं कि नाथूपुर गांव निवासी अशोक कुमार यादव उर्फ कल्लू पहलवान की सोमवार की दोपहर सिंघिताली के पास नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला में जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सकता। अपनों को खोने की पीड़ा के बीच पोस्टमार्टम में लापरवाही पर परिजनों का सब्र जवाब दे गया और वे हंगामा करने लगे। प्रकरण की जानकारी पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव व सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर के साथ सयुस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दोपहर से हम सभी शव के पोस्टमार्टम का इंजहार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस महकमे द्वारा जरूरी दस्तावेज पूर्ण नहीं किए गए, जिस कारण अभी तक पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो पाया। परिजन कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि दोपहर से हम लोग परेशान है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने सीएमओ समेत पुलिस महकमे के आला अफसरों से वार्ता की और तत्काल पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। उनकी पहल पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई तो परिजन शांत हुए। इस दौरान परवेज अहमद जोखू, निरंजन कनौजिया, जियाउद्दीन अंसारी, कमलेश आदि उपस्थित रहे।