Young Writer, चंदौली। वाराणसी के सनबीम स्कूल में मासूम संग रेप का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मुगलसराय में भी स्कूल में मासूम की रेप का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक सात साल की मासूम संग रेप की घटना प्रकाश में आयी है। इससे पुलिस महकमें में हड़कंप की स्थिति है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
दरअसल पूरा मामला जलीलपुर पड़ाव क्षेत्र के उदित नारायण कलेज का है. जहां बुधवार को पढ़ने गई मासूम संग कुकृत्य किया गया। परिजनों को इस मामले की जानकारी तब हुई जब आज बच्ची स्कूल जाने से मना करने लगी। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने बताया कि स्कूल के ही एक छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद परिजन स्कूल गए और प्रबंधन को पूरे मामले से अवगत कराया। स्कूल के छात्रों के बीच आरोपी की पहचान का भी प्रयास किया गया, लेकिन वह आज नहीं पहुंचा था। जिसके बाद परिजन मुगलसराय कोतवाली पहुँचे और घटना से अवगत कराया। स्कूल में बच्ची संग रेप की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पीड़ित के तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। इस बाबत सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उसका मेडिकल मुआयना कराया।