धानापुर बीआरसी से हजारों का सामान चोरी
धानापुर। ब्लाक संसाधन केंद्र धानापुर से रविवार की रात चोरी ने हजारों रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार चोर बीआरसी कार्यालय भवन की खिड़की का ग्रील काटकर हजारों रुपए के समान ले उड़े चोर। सोमवार की सुबह जब कर्मचारी बीआरसी पहुंचे तो ताला खोलते ही हक्का बक्का रह गए। कार्यालय में रखा एक इनवर्टर, दो बैटरी, दो प्रिंटर, दो यूपीएस गायब था। कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई, जिस पर उन्होंने तहरीर स्थानीय थाने को दे दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।
चोरों ने नौबतपुर विद्यालय को खंगाला, 500 किताबें चोरी
सैयदराजा। चोरों ने नौबतपुर स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय को रविवार की रात निशाना बनाया। इस दौरान विद्यालय में रखी गई किताब सहित टेबल, शौचालय में लगे दरवाजों को चोर चुरा ले गए। जब सोमवार को विद्यालय खुला तो विद्यालय कर्मचारियों को शौचालय के टूटे दरवाजे और टूटे ताले को देखकर चोरी का अंदाजा लग गया।
बताते चले कि एक जनवरी से जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश चल रहा था। परिणामस्वरूप विद्यालयों में लोगों का आना जाना बंद हो गया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने विद्यालय में जमकर चोरी की। बच्चों को शिक्षण कार्य में सहयोगी लाइब्रेरी में रखी करीब पांच सौ किताबों को चोर आराम से उठा ले गए। इतना ही नहीं शौचालयों में एल्मुनियम के दरवाजे को भी नहीं बख्शा बल्कि टेबल के ऊपर लगी लकड़ियों को भी उखाड़ कर चोरी कर ले जाने में सफल हो गये। इस सम्बन्ध में प्रधानाध्यापक रेशमा ने बताया कि लाइब्रेरी में लगभग 500 किताबें थी। जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया वहीं कहा कि अब हमारे सामने बच्चों को शिक्षण के लिए किताबें नहीं रह गयी। जिससे पठन-पाठन प्रभावित होगा। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस सहित विभागीय विकास खण्ड शिक्षाधिकारी को दे दी गई है।

