Young Writer, नौगढ़। मजदूरी के नाम पर गैरप्रांत गरीब श्रमिकों को दूसरे प्रांतों में लेकर बंधुआ मजदूरी कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर चकिया बस स्टैण्ड से धर-दबोचा। पकड़े गए आरोपी गरीब व वनवासियों को मजबूरी का फायदा उठाकर रोजगार दिलाने के नाम पर झांसा देकर महाराष्ट्र व गुजरात आदि प्रांतों में ले जाकर बंधक बना लेते थे। इसके बाद उन श्रमिकों से वहां बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कराया जाने के साथ ही मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। एएसपी नक्सल चीरंजीवी मुखर्जी ने गुरुवार को प्रकरण का खुलासा किया।
दरअसल गत दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की पहल पर पंजाब प्रांत में गन्ना की कटाई के नाम पर नौगढ़ के गरीब श्रमिकों को दूसरे प्रांत ले जाने व वहां उनसे बंधुआ मजदूरी कराए जाने की शिकायत पर चंदौली व नौगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी। इसी कड़ी पुलिस ने रामबली व जीउत को दबोच लिया। इसके साथ नौगढ़ के दो लोगों की घर-वापसी सुनिश्चित हो गयी है, वहीं 10 अन्य महाराष्ट्र के चोलापुर से वापसी पर चल पड़े है। एएसपी चीरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि चंदौली व नौगढ़ थाने में दर्ज मामलों की जांच के लिए उच्च स्तरीय पुलिस अफसरों की टीम का गठन किया। इसी बीच पुलिस को सूचनी मिली कि उक्त गिरोह के दो सदस्य चकिया बस स्टैण्ड के पास मौजूद है। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पकड़कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गए। एएसपी सदर ने आमजन से आह्वान किया कि इस तरह के प्रकरणों की जानकारी होने पर संबंधित थाना पुलिस को सूचना एवं जानकारी उपलब्ध कराकर सहयोग दें।