जालसाजों ने खाते पर लिया सात लाख पैतालीस हजार रुपये पर्सनल लोन, पैसा निकाला
Young Writer, चहनियां। बलुआं थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी राजीव कुमार यादव के सेना वेतन खाते से 764704 की ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। दिलचस्प यह कि जालसाजों ने खाते में पड़े 19704 रुपये निकाले। इसके साथ ही उक्त खाते पर 745000 का पर्सनल लोन भी जालसाजों द्वारा लिया गया है। जिसकी साइबर क्राइम के तहत लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है। साइबर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए जालसाजों के गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जालसाजी के शिकार भारतीय सेना के जवान राजीव यादव ने बताया कि वह गत दिनों ही अवकाश पर घर आये हैं और मुगलसराय में परिवार के साथ रहते हैं। दो फरवरी को मोबाइल नम्बर 8918529870 से राजीव यादव को फोन आता है जो स्वयं को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताते हुए सहायता करने की बात करता है जिसपर सेना के जवान राजीव ने कहा कि मेरा क्रेडिट कार्ड बन्द हो गया। जिसके बाद फोन करने वाले ने योनो एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा और फिर डेबिट कार्ड नम्बर मांगा और पिन डालने के लिए बोला जिसके बाद मेरे खाते से 19704 डेबिट हो गया और योनो एप बन्द हो गया। दूसरे दिन पता चला कि खाते से 745000 का पर्सनल लोन लेकर ट्रांसफर कर लिया गया है। ऑनलाइन जालसाजी के शिकार हुए राजीव कुमार यादव सदमे में हैं जबकि उनको देशसेवा करने के लिए अपनी ड्यूटी पर भी लौटना है। इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत साइबर अपराध सेल वाराणसी में दर्ज करा दी गई है।