पीड़ित ने नौगढ़ थाने में दी गयी तहरीर देकर की शिकायत
Young Writer, नौगढ़। थाना क्षेत्र के गहिला बाबा मंदिर पर आयोजित हरिकीर्तन कार्यक्रम के दौरान अर्धरात्रि में पेट्रोल छिड़कर जीप को जलाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हरकीर्तन के दौरान मंदिर पर मौजूद श्रद्धालुओं की मनबढ़ युवकों ने पिटाई की, जो क्षेत्र में पशु तस्करी जैसे कृत्यों में लिप्त हैं।
उक्त घटना के बाद पीड़ित अशोक सिंह ने मंगलवार को नौगढ़ थाने पर तहरीर देकर के आरोप लगाया है कि गहिला संघार बीर मंदिर में परंपरागत अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन सोमवार को किया गया था। अर्धरात्रि में कुछ लोग करीब 15 की संख्या में मंदिर पर आए और वहां चल रहे हरिकीर्तन अनुष्ठान में व्यवधान उत्पन्न करने लगे। जिसका विरोध किए जाने पर लाठी डंडे से लैस होकर हमलावर हो गए। मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया। साथ ही मंदिर परिसर में खड़ी जीप में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। बताया कि विपक्षीगण पशु तस्करी के कार्याें मे संलिप्त हैं। जिनके द्वारा धार्मिक आयोजन में व्यवधान उत्पन्न किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने बताया कि इस बारे में तहरीर मिली है। जांच पड़ताल करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।