चोरी का आंकलन करने में जुटे बैंक कर्मी व पुलिस महकमा
Young Writer, चंदौली। जिले में बदमाश बेखौफ और बेकाबू हैं। उनके दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस अधीक्षक आवास से इलाहाबाद बैंक (Indian Bank Chandauli) चंदौली को निशाना बनाया। बैंक शाखा भवन में सेंधमारी कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बैंक के सूत्र इस चोरी की वारदात में बड़ी चोरी की आशंका जानकारी जाहिर कर रहे हैं‚ लेकिन पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। घटना की जानकारी सोमवार को उस वक्त हुई जब बैंक कर्मी पहुंचे। जिसके बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर के बाद हरकती में आयी पुलिस टीमें जांच में जुटी है। जांच–पड़ताल और चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस महकमे की ओर से डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल इस चोरी की घटना से जहां बैंक कर्मियों व बैंक के लाकर धारकों में हड़कंप की स्थिति है वहीं नगर क्षेत्र के व्यापारी व आम नागरिक डरे और सहमे हुए हैं।

दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर के कप्तान आवास से सटे इलाहाबाद इंडेन का है। रविवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार काटकर दाखिल हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना को जानकरी सुबह तब हुई जब बैंककर्मी सुबह पहुंचे। मौके का नजारा देख उनके होश उड़ हो गए। बैंक मैनजर के तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. बैंक में हुई बडी चोरी की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया. एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम पहुँचकर जांच में जुटी है। वहीं सीओ सदर और एडिशनल एसपी व बैंक के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँचकर जांच में जुटे है। बताया जा रहा है इस घटना में चोरों ने पहले कैश लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे.जिसमें 44 लाख रुपये नकदी रखे गए थे. जिसके बाद चोरों ने ज्वेलरी के 39 लॉकर को तोड़कर गहने उड़ा दिए। बैंक स्थित ये सभी लॉकर प्राइवेट लोगों को एलाट थे। फिलहाल पुलिस व बैंक अधिकारी चोरी के आकलन में जुटे है। जानकारों की माने यह चोरी काफी बड़ी मानी जा रही की है।

विदित हो कि इसके पूर्व भी चोरों ने पुलिस अधीक्षक आवास से सटे बैंक आफ इंडिया बैंक के छत को काटकर अंदर घुसे थे। चोरी के इस प्रयास में कुछ नहीं मिला तो चोर बैंक शाखा में बोरियों में भरकर रखे गए सिक्कों को ही चुरा ले गए थे। फिलहाल उक्त बैंक से कितनी चोरी हुई उस वक्त भी न तो बैंक कर्मियों ने कुछ जानकारी दी और ना ही पुलिस महकमे की ओर से चोरी के बाबत कोई स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक की गयी है। फिलहाल इसे लोग पुलिस की नाकामी के रूप में देख रहे हैं।