चंदौली के गौतम नगर वार्ड में स्वच्छता, शिक्षा के साथ जन कल्याण व विकास को बनाया मुद्दा
Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव में कई धुरंधर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनावी रण में दो-दो हाथ कर रहे प्रत्याशियों की प्राथमिकता, चुनाव लड़ने का उद्देश्य व उनकी जीत का आधार अलग-अलग है। ऐसे में कुछ प्रत्याशी ऐसे भी है जो राजनीतिक दांव-पेंच इतर अपने सामाजिक ताने-बाने और समाज के लिए कुछ कर गुरजने की इच्छा व लालसा के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे ही प्रत्याशियों में शुमार हैं वार्ड नंबर-12 गौतम नगर से सभासद उम्मीदवार प्रियंका सोनी, जिनकी पहचान उनके सामाजिक कार्यों को लेकर है और वे अपनी जीत के साथ इस दायरे को और विस्तार देने की मंशा के साथ चुनाव लड़ रही है। इनके चुनावी वादों पर गौर करें तो इसमें स्वच्छता, सबकी सुरक्षा, शिकायत के लिए एक उचित फोरम का प्रबंध किए जाने के साथ ही आधुनिकता के लिए फ्री वाई-फाई हॉट-स्पाट की व्यवस्था किए जाने की जिक्र है।
वार्ड नंबर-12, गौतम नगर से सभासद प्रत्याशी प्रियंका सोनी के पति व जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी कहते हैं कि यह चुनाव नैतिक मूल्यों व सामाजिक कार्यों को आधार मानकर लड़ा जा रहा है। एक तरह जहां पैसा, मुर्गा व शराब का बोलबाला है। वहीं वार्ड नंबर-12 शिक्षा, स्वच्छता व आम नागरिकों की सुरक्षा को चुनावी मुद्दा बनाया गया है। बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर तैयार किए गए चुनावी घोषणा में छोटी मगर प्रभावशाली चीजों को शामिल किया गया है, जिससे वार्ड की दशा व दिशा बदल जाएगी। साथ ही वार्ड में रहने वाले लोगों को बेहतर माहौल मिलेगा। बताया कि चुनाव में जीत के बाद इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि गरीब व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों को सरकार की ओर से संचालित पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन व विधवा पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा। इसके लिए पात्र लोगों के जरूरी दस्तावेजों को तैयार कराने के लिए आवेदन पत्र को आनलाइन पूर्ण करते हुए संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से उसे सत्यापित कराकर आवेदन को कम से कम समय में पूर्ण कराना, ताकि प्रभावित जन को पेंशन योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। इसके अलावा जरूरतमंद परिवार के बच्चों को प्राथमिक स्तर तक निःशुल्क कोचिंग का प्रबंध कराना, ताकि गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। समूह घ की भर्ती के लिए निःशुक्त कोचिंग की व्यवस्था करना। वार्ड अंतर्गत आने वाले रास्तों व नालियों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराया। आवश्यकता के अनुसार वार्ड में नए रास्तों व नालियों का निर्माण कराया। वार्ड के सभी मोड़ पर स्ट्रीट लाइट का प्रबंध करना। इसके अलावा सभी मोड़ पर सुरक्षा के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध करना। वार्ड के सभी मोड़ पर इंटरनेट सेवाओं के लिए फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराना। प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही आवास योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को दिलाना। किसी भी तरह की शिकायत के लिए हेल्पलाइन व वाट्सऐप ग्रुप की व्यवस्था करना। कहा कि इन तमाम वादों को धरातल पर आते ही गौतम नगर वार्ड के लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा। साथ ही शिक्षा को लेकर भी वार्ड का स्तर बेहतर होगा। इसी उद्देश्य के साथ सामाजिक कार्यों को आधार मानकर गौतम नगर वार्ड से चुनाव लड़ा जा रहा है।