फर्जी वोटिंग को लेकर बूथों पर हंगामा व झड़प की घटना हुईं
Young Writer, चंदौली। जनपद के सभी नगर निकायों में गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान कुछ बूथों पर हल्की झड़प, फर्जी मतदान को लेकर तनाव की खबरें आईं। हालांकि निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए डीएम, एसपी समेत प्रेक्षक व मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। वहीं बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही। निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक नगर पंचायत चंदौली में 61.10 प्रतिशत, चकिया में 68.08 प्रतिशत, सैयदराजा में 67.76 प्रतिशत तथा डीडीयू नगर पालिका में 62.92 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद में कुल 64.96 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम छह बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों ने बैलेट बाक्स को सील कर उसे सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया।

जनपद के सभी नगर निकायों में सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी। शुरुआती दौर में झमाझम वोटिंग हुई और दो घंटे के बाद प्रातः नौ बजे तक चंदौली में 11 प्रतिशत, चकिया 12.50 प्रतिशत, सैयदराजा में 10 प्रतिशत और डीडीयू नगर पालिका में 9.10 प्रतिशत मतदान हुआ। नौ बजे के बाद बूथों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ गयी और लोगों को वोट डालने के लिए कतारबद्ध होकर इंतजार करना पड़ा।

दोपहर 11 बजे नगर पंचायत चंदौली में 22.50 प्रतिशत, सैयदराजा में 23.56, चकिया में 28.15 तथा डीडीयू नगर में 23.28 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर में कड़ी धूप के बावजूद मतदाताओं का तांता बूथों पर लगा रहा और इसके साथ ही तेजी से मतदान प्रतिशत बढ़ता रहा। एक बजे तक नगर पंचायत चंदौली में 32, सैयदराजा में 39.20, चकिया में 43.07 तथा डीडीयू नगर में 36.40 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

तीन बजे बजे चंदौली नगर में 45.79 प्रतिशत, सैयदराजा में 50.80, चकिया में 55.90 तथा डीडीयू नगर में 47.25 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम के वक्त एक बार फिर मतदाताओं की भीड़ बूथ पर तेजी से बढ़ी और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लंबी होने लगी। स्थिति यह थी कि चंदौली सहित अन्य निकायों के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डेढ़ घंटे तक वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा। शाम पांच बजे तक नगर पंचायत चंदौली में 55.81 प्रतिशत, सैयदराजा 63.65, चकिया में 67.17, डीडीयू नगर में 57.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

शाम छह बजे मतदान सम्पन्न होने के बाद वोट प्रतिशत के मामले में चकिया अव्वल रहा। चकिया नगर में कुल 68.08 प्रतिशत मत पड़े। इसके अलावा सैयदराजा में 67.76, चंदौली में 61.10 तथा डीडीयू नगर में 62.92 प्रतिशत मत पड़े। इसके बाद निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों ने प्रत्याशियों व उनके बूथ एजेंड की मौजूदगी में मतपेटिका को शील किया और उसे सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया। इस दौरान फर्जी मतदान को लेकर कुछ स्थानों पर हंगामा व झड़प की स्थिति रही। जिसे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर संभाला। दूसरी ओर डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ ही प्रेषक प्रमोद उपाध्याय नगरीय क्षेत्र में भ्रमणशील होकर भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने में जुटे रहे।
