Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव के नामांकन का अंतिम दौर चल रहा है। मुख्यालय सदर तहसील परिसर में बनाए गए सैयदराजा और चंदौली के लिए नामांकन केन्द्र में शनिवार को काफी गहमागहमी आगामी के बीच प्रत्याशियों में प्रस्तावक संग अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जहां से सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में रूबी और श्वेता गुप्ता ने नामांकन किया। इसके अलावा सभासद पद के लिए 26 लोगों ने नामांकन किया।
चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुदर्शन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया वही 9 लोगों ने सभासद का परिचय निर्दलीय के रूप में दाखिल किया। नगर निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों काफी उत्साह देखने को लोगों में मिल रहा है। मुख्यालय स्थित सदर तहसील सभागार में सैयदराजा व चंदौली अध्यक्ष व सभासद के लिए नामांकन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पांचवे दिन शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दल के रूप में सुदर्शन सिंह ने नामांकन कक्ष में पहुंचकर आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही सभासद के लिए 9 निर्दल प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी की। नगर पंचायत सैयदराजा अध्यक्ष पद के लिए निर्दल उम्मीदवार के रूप में रूबी व सबीना बेगम ने निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार पांडेय के समक्ष नामांकन दाखिल किया। 26 उम्मीदवारों में निर्दल के रूप में सभासद के लिए नामांकन किया। इसे लेकर सुबह से ही गहमा गहमी का माहौल रहा।