Young Writer, चंदौली। नगर निकायों में चुनावी बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग की समय-सारणी के मुताबिक इस वक्त नामांकन की प्रक्रिया गतिमान है। शनिवार को नामांकन की कड़ी में सैयदराजा की निर्दल उम्मीदवार रूबी अपने 16 दिन के नवजात बच्चे व परिजनों के साथ पहुंची। चुनाव को लेकर विवाहिता के उत्साह की चर्चाएं नामांकन स्थल पर रही। रूबी ने बताया कि बीते 28 मार्च को उन्होंने बच्ची को जन्म दिया था। नगर निकायों में आरक्षण का निर्धारण हुआ तो सैयदराजा की सीट पिछड़ी जाति के महिला के लिए आरक्षित कर दी गयी। ऐसे में रूबी चेयरमैन पद के उम्मीदवार के रूप में शनिवार को चंदौली कचहरी पहुंची और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन किया। उन्होंने महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की दिशा में काम करने की बात कही।

अध्यक्ष पद के लिए तीन ने लिया नामांकन पत्र
चंदौली। नगर पंचायत चंदौली व सैयदराजा के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी करने वाले भावी प्रत्याशियों ने पांचवें दिन भी नामांकन पत्र की खरीदारी शनिवार को की। नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए मनोज सिंह, प्रमोद गुप्ता और विवेक सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं सैयदराजा सभासद के एक निर्दलीय नामांकन खरीदा है।