चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव में मंगलवार की सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। हालांकि ठंड के कारण सुबह बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम दिखी। लेकिन करीब 9 बजे के बाद बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया चल रही है। पे्रक्षक राजेश कुमार गुप्ता, सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ राजेश राय सहित अन्य अधिकारी बूथों का चक्रमण करते रहे। सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में पांच सेंटर हैं। इनपर 18 बूथों बनाए गए हैं। इन बूथों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। सभी बूथों पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। संवेदनशील बूथों पर अधिकारी डटे हुए हैं। कहीं कोई जबरन की आशंका नहीं है। सभी बूथों पर शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा।