31.2 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

नगर निकाय चुनावः चंदौली में पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन

- Advertisement -

नामांकन स्थल पहुंच प्रत्याशी व समर्थकों ने खरीदा नामांकन पत्र

Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव-2023 का शंखनाद हो चुका है। इस कड़ी में नामांकन की बिक्री व नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सदर तहसील में बनाए गए नामांकन स्थल से नगर पंचायत सैयदराजा और चंदौली नगर से किसी भी प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी नहीं की। हालांकि नामांकन पत्र लेने वालों की भीड़ लगी रही। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिएसातऔर सभासद के लिए 55 लोगों ने नामांकन पत्र की खरीदा। वही चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 6 और सभासद के लिए 69 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदारी की।

चंदौली तहसील स्थित नामांकन स्थल से पर्चा लेता उम्मीदवार।
चंदौली तहसील स्थित नामांकन स्थल से पर्चा लेता उम्मीदवार।

जनपद के 4 निकायों के लिए अलग-अलग तहसीलों में नामांकन केंद्र बनाए गए। नगर पंचायत चंदौली और सैयदराजा के लिए सदर तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केंद्र बनाया गया। मंगलवार को नामांकन के पहले दिन किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद चंदौली के लिए आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह को बनाया गया। अध्यक्ष पद के लिए भावी उम्मीदवार परओमप्रकाश सिंह, विकास बहादुर सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार, देवी शरण, विवेक गुप्ता ने नामांकन पत्र खरीदा। वही सभासद के लिए बनाए गए आरओ नगेंद्र प्रताप सिंह और एआर ओ राकेश तिवारी अवधेश राय की मौजूदगी में 69 लोगों ने सभासद के लिए नामांकन पत्र की खरीदारी की। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए आरओ मनोज कुमार पांडेय, एआरओ मनीष सिंह व पतिराज की मौजूदगी में नीलम, लालमणि, कृष्णावती, श्वेता गुप्ता, रूबी कुमारी, इशरत परवीन, शहनाज ने नामांकन पत्र की खरीदारी की।वही सभासद के लिए 55 लोगों ने नामांकन पत्र की खरीदारी की। इसे लेकर तहसील परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल रहा, जहां पर प्रत्याशियों के समर्थक व प्रत्याशी ने पहुंचकर नामांकन पत्र की खरीदारी कर चुनावी जंग में दो-दो हाथ करने के लिए कमर कस लिया। वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, ताकि कोई किसी प्रकार की नामांकन के दौरान परेशानी ना होने पाए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights