तीसरे दिन चेयरमैन के एक उम्मीदवार समेत कुल 17 नामांकन हुए
Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव-2023 की प्रक्रिया गतिमान है। गुरुवार नामांकन स्थल सदर तहसील में सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार इशरत खातून ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। इसके साथ ही चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारी करने वाली वह पहली प्रत्याशी बनी। इसके अलावा सैयदराजा नगर के अलग-अलग वार्डों से निर्दल चुनाव लड़ रहे 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर चुनावी रण में ताल ठोकी। चंदौली नगर पंचायत की बात करें तो चेयरमैन पद के किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन कर अपनी दावेदारी पेश नहीं की है। वहीं पांच निर्दल सभासद उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नगर पंचायत चंदौली से अध्यक्ष पद के लिए श्याम लाल शास्त्री, रत्ना सिंह, अनिल कुमार सेठ, राजीव कुमार पांडेय, संतोष सिंह व मनीष दुबे ने नामांकन फार्म लिया। वहीं एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया। सैयद राजा नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए शाहनवाज मजूद दिन बेगम, फातिमा बीवी, मंजू देवी, रीता देवी व पुष्पा देवी ने नामांकन फॉर्म दिया। इस तरह नामांकन के तीसरे दिन कुल 17 नामांकन हुए, जिसमें सैयदराजा चेयरमैन पद के लिए एक तथा वार्ड सभासद के लिए कुल 11 नामांकन पत्र जमा हुए। इसके अलावा चंदौली नगर से चुनाव लड़ रहे सभासद पत्र के उम्मीदवारों के पांच नामांकन पत्र जमा हुए। इसके अलावा सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन पद के नौ फार्म तथा सभासद पद के लिए 20 उम्मीदवारों ने फार्म लिया इसके अलावा चंदौली चेयरमैन पद के 10 तथा सभासद पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। नगरीय निकाय चुनाव-2023 के मद्देनजर गतिमान नामांकन प्रक्रिया के दौरान सदर तहसील परिसर में गहमागहमी रही। नामांकन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। इस अवसर पर सदर एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह, सकलडीहा एसडीएम मनोज कुमार पाठक आदि उपस्थित रहेे।